
गूगल सर्च engine सबसे फेमस और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सर्च engine है. इसे दुनिया में सबसे ज्यादा कोई भी information सर्च करने के लिए इस्तेमाल किया ज्याता है. गूगल सर्च engine से जुड़े कुछ google tricks है. जिसका इस्तेमाल करके हम थोडा टाइम पास तो कर ही सकते है. आज हम इस article के जरीये जानेंगे वह 10 कोनसी Funny Google Tricks है. जो आपको पता होनी चाहिये. यह गूगल tricks आज भी work करती है, आपको इन मजेदार tricks को इस्तेमाल करके अच्छा लगेगा.
नोट: नये गूगल API के बदलाव के अनुसार, कूछ tricks के search feature काम नही करेंगे. आपके browser मे google gravity/space ओपन हो जायेगा मगर उसमे आप सर्च नही कर पाओगे. इन tricks का इस्तेमाल गूगल Chrome browser में करे.
10 Funny गूगल Tricks
-
गूगल Gravity
गूगल Gravity यह एक मजेदार trick है. इसे इस्तेमाल करणे के लिये आपको google के सर्च बार में “Google Gravity” टाइप करना होगा.
Search results मे से आपको Google Gravity – Mr.doob पर click करना है.
यह एक special effect है. आपको गूगल का same homepage मिलेगा.
लेकीन वह होमपेज हिस्सो मे नीचे गिरेगा, जैसे कि कोई चीज जमीन पे गिर रही हो.
-
गूगल Heart Graph
आपने देखा होगा, गूगल search box मे numbers को calculate कर सकते है.
ex. मान लीजिये आपको 10 मे 20 add करना है.
तो Google search box मे simply 10 + 20 लिखके search किजीये आपको calculated result मिल जायेगा.
Google Heart Graph इसे इस्तेमाल करने किए आपको google search box मे “graph for (sqrt(cos(x))*cos(400*x)+sqrt(abs(x))-0.4)*(4-x*x)^0.1” यह line type करनी होगी.
(without quote). google आपको heart की आकार का ग्राफ result मे दिखायेगा.
-
Zerg Rush
यह मजेदार गेम है. आपको गूगल मे Zerg Rush के नाम से सर्च करना होगा.
यह गेम बहुत ही आसान है. इसमे, “o” (ओ) shape character आपके search results को धीरे-धीरे हटायेगा.
तो आपको “o” character के उपर क्लिक करके इसको रोकना है और आपका game स्कोर बढता जाता है.
आप गूगल search box “Flip a Coin” type करके search करना है.
इस तरह से आप Flip Coin का मजा ले सकते हो| Check Out Here.
पढ़े: PDF Password को कैसे Remove ( Unlock PDF Password ) करे.
-
गूगल Space
यह भी एक मजेदार गूगल trick, इसमे आपको सबकुछ float होते हुये दिखेगा|. Check Out Here.
-
Google Sphere
इसमे, Text और links गूगल search box के इर्दगिर्द घुमते हुये दिखेगा Check out here.
-
Do a Barrel Roll
जब आप गूगल मे “do a barrel roll” search करेंगे, तो result page rotate होगा. Check Out Here.
पढ़े: Truecaller से अपना mobile Number और personal details कैसे हटाये.
-
Askew Google Trick
अगर आप गूगल सर्च बार में “askew” search करोगे तो आपको result page right side से झुका हुआ दिखेगा.
-
गूगल Terminal
इस trick मे आपको homepage, windows command prompt/Linux Terminal जैसे दिखेगा. इस trick को इस्तेमाल करणे के लिये click here.
-
गूगल Mirror
इस trick मे आपको homepage कि mirror image दिखेगी. इस trick को इस्तेमाल करणे के लिये यहाँ click here. क्लिक करे.
आप ने अभी 10 Funny गूगल tricks देखी, आशा करता हु की, यह funny गूगल tricks आपको पसंद आये होंगे| आप इस tricks को अपने दोस्तो के साथ share अवश्य करे.