अमृत है घड़े का पानी, गर्मी में हेल्थी रहना है तो फ्रिज नहीं, घड़े का पानी पीएं |
साधारण सा दिखने वाला मिटटी का घड़ा कितना उपयोगी है, आज हम जानेंगे घड़े का पानी में बसे कुछ नैसर्गिक गुणधर्म के बारे में. हो सकता है मिट्टी का साधारण सा घड़ा, आपके स्टेटस सिंबल को मैच ना करे.
लेकिन घड़े का पानी स्वास्थ्य के लिहाज से अमृत होता है. पीढ़ियों से, भारतीय घरों में पानी स्टोर करने के लिए मिट्टी के घड़े का इस्तेमाल किया जाता है. विशेषज्ञों के अनुसार मिट्टी में कई प्रकार के रोगों से लड़ने की क्षमता होती है. इसलिए घड़े में रखा पानी हमें स्वस्थ रखता है. घड़े का पानी पीने के और भी कई फायदे हैं.
घड़े का पानी प्रतिरक्षा बढ़ाता है.
नियमित रूप से घड़े का पानी पीने से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा मिलता है.
प्लास्टिक की बोतलों में पानी स्टोर करने से उसमें प्लास्टिक की अशुद्धियां आ जाती हैं.
पानी अशुद्ध हो जाता है.
यह भी पाया गया है कि घड़े में पानी स्टोर करने से शरीर में टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ जाता है.
टेस्टोस्टेरोन सिद्धांत सेक्स हार्मोन पुरुष रीढ़ में प्रजनन कार्य के विकास के लिए जिम्मेदार है.
पानी में PH का संतुलन.
घड़े का पानी पीने का एक और लाभ यह है कि मिट्टी में मौजूद क्षारीय गुण पानी की अम्लता के साथ प्रभावित होकर, उचित PH संतुलन प्रदान करता है.
इस पानी को पीने से ऐसिडिटी पर अंकुश लगने के साथ ही पेट दर्द से भी राहत मिलती है.
घड़े का पानी गले को रखे ठीक.
कई बार फ्रिज का ठंडा पानी, गले के साथ ही शरीर के दूसरे अंगों को भी एक दम से ठंडा कर शरीर पर बुरा प्रभाव डालता है.
ऐसा होने से गले की कोशिकाओं का ताप अचानक गिर जाता है.
कई तरह की बीमारियां होती हैं. इससे गला खराब होता है.
जबकि घड़े का पानी गले पर सूदिंग इफेक्ट देता है.
घड़े का पानी गर्भवती स्त्री के लिए फायदेमंद.
प्रेग्नेंट लेडीज को सलाह दी जाती है कि वे फ्रिज में रखा बहुत ज्यादा ठंडा पानी पीने की बजाए घड़े या सुराही का पानी पिएं.
ऐसा इसलिए क्योंकि घड़े में रखा पानी न सिर्फ उनकी सेहत के लिए अच्छा होता ह.
बल्कि पानी में मिट्टी का सौंधापन बस जाने के कारण गर्भवती महिला को भी अच्छा लगता है.
विषैले पदार्थ सोखने की शक्ति.
मिट्टी में शुद्धि करने का गुण होता है और यह सभी विषैले पदार्थों को सोख लेती है.
पानी में सभी जरूरी सूक्ष्म पोषक तत्व मिलाती है. इसमें पानी सही तापमान पर रहता है, जो सेहत के लिए अच्छा है.