Gmail se Contact Number Kaise Nikale?
दोस्तों, आज हम जानेंगे Gmail se Contact Number कैसे निकाले इसके बारे मे. स्मार्ट फोन की मदत से हम अपने सभी कांटैक्ट
(Gmail Contacts ) को आसानी से मोबाइल मे सेव कर सकते है।
Gmail se Contact Number निकलना बेहद आसान है, हमारे सभी के स्मार्ट फ़ोन में हमने जीमेल Id सिंक्रोनाइज कर रखा है|
जिसकी वजह से हमारे मोबाइल में सेव होने वाले सभी कांटेक्ट जीमेल के अकाउंट में आटोमेटिक सेव हो जाते है.
साथ ही जीतने भी कांटैक्ट है उन सभी को ऑनलाइन जीमेल मे स्ट्रोर कर के रख सकते है।
Gmail Contacts यह एक ऐसा गूगल का ऑप्शन है जिसकी मदत से आपके सभी कांटैक्ट ऑनलाइन स्टोर हो जाते है।
आपका मोबाइल बदलने के बाद जब आप अपना जीमेल आईडी नए मोबाइल मे इंटेग्रट कराते है।
उसी वक्त आपके सभी डाटा का बैकअप उस नए मोबाइल मे आ जाता है।
इस पोस्ट मे हम जानेंगे किस तरह से Gmail Contact को जीमेल मे खोजे।
मोबाइल और कम्प्युटर/लैपटाप की मदत से आप यह कर सकते हो।
Gmail Se Contacts Number को कैसे खोजे।
सबसे पहले आपके जीमेल अकाउंट मे आपको लॉगिन होना होगा।
उसके बाद नीचे इमेज मे जिस तरह दिखाया है। उस मेनू बटन पर आपको क्लिक करना होगा।
आपको Gmail Contact का ऑप्शन मेनू मे दिखेगा।
उसके ऊपर आपको क्लिक करना है। Gmail Contacts पर क्लिक करते ही आपके सभी कांटैक्ट आपको देखाई देंगे।
इस तरह से आपको अपने Gmail Contacts को जीमेल मे खोजना है।
आपके मोबाइल मे Gmail Contacts कैसे खोजे?
मोबाइल मे Gmail Contact को खोजने के दो तरीके मौजूद है।
जिसमे पहला तरीका है जीमेल एप्लिकेशन की मदत से और दूसरा तरीका है।
जीमेल के कांटैक्ट एप्लिकेशन की मदत से।
पहले हम जानेंगे Gmail application की मदत से किस तरह से Gmail Contacts को खोजे।
सबसे पहले आपके मोबाइल मे जीमेल एप्लिकेशन का होना बेहद जरूरी है
और वह एप्लिकेशन आपके जीमेल के साथ जुड़ा (synchronize) होना जरूरी है।
तो यह सब सुनिश्चित होने के बाद अब आपको आपका Gmail application अपने मोबाइल मे ओपेन करना है। आपको इमेज मे जिस तरह देखाया गया है उस प्रकार से मेनू देखाई देगा। लेफ्ट कोर्नर मे आपको नीचे स्क्रोल करना है। वहा पर आपको कांटैक्ट ऑप्शन दिखाई देगा।
उस पर क्लिक करते ही आपके सभी कांटैक्ट आपको दिखने लगेंगे।
दूसरे तरीके से मोबाइल मे Gmail Contacts को खोजना बहोत आसान है।
इसमे आपको प्ले स्टोर से आपके मोबाइल मे गूगल का कांटैक्ट एप्लिकेशन इन्स्टाल करना है।
यह एप्लिकेशन आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।
इस एप्लिकेशन को ओपेन करने पर आपके मोबाइल मे जीतने भी कांटैक्ट गूगल के साथ synchronise है वह दिखने लगते है।
Gmail se Contacts Number मोबाइल से synchronise है या नहीं?
आपके मोबाइल मे Gmail Se Contact Number synchronise हुये है या नही यह जानना बहोत आसान है। इसके लिए आपको आपके मोबाइल की सेटिंग मे जाकर यूजर अँड अकाउंट ऑप्शन मे जाना होगा।
वहापर आपको आपके जीमेल अकाउंट की ईमेल आईडी पर क्लिक करना होगा। वह पर आप चेक कर सकते हो आपका मोबाइल अकाउंट से synchronize है या नही।
इसके बाद Account Sync इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। वहा पर जितनी भी सर्विसेस आपने जीमेल के साथ sync कर के रखी है वह देखाई देंगी।
contact ऑप्शन को अगर आप off देखते हो तो उसे on करे।
इस तरह से आप जान सकते हो किस तरह आपके Gmail Contacts को खोज सकते हो
और gmail के contact आपके जीमेल के साथ Sync है या नही।